नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने गुरुवार को दिल्ली समेत पांच राज्यों में प्रभारी नियुक्त किए। दीपिका पांडेय सिंह को उत्तराखंड और इमरान मसूद को दिल्ली का प्रभारी बनाया गया है। सप्तागिरी संकर उलाका को छत्तीसगढ़, जबकि संजय दत्त को तमिलनाडु और पुडुचेरी से हटाकर हिमाचल प्रदेश का काम दिया गया है। बृजलाल खबरी को बिहार का प्रभारी बनाया गया है।
कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इनकी नियुक्ति का पत्र जारी किया।