फरीदपुर (बरेली)। भारतीय गौ क्रांति मंच के अध्यक्ष एवं ग्राम पचौमी स्थित समुदायिक गौशाला के सेवादार सत्यम गौड़ को कुछ लोगों ने बहाने से बुलाकर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

सत्यम गौड़ ग्राम पंचौमी स्थित समुदायिक गौशाला में गायों की देखभाल का कार्य करते हैं। बुधवार को रात्रि करीब 9:40 पर उनके साथी गौ-सेवक धर्म सिंह के मोबाइल फोन पर 8755 47 5210 नंबर से कॉल कर बताया गया कि कुछ लोग गौशाला से गायों को लेकर जा रहे हैं। धर्म सिंह ने इसकी जानकारी तत्काल तत्काल सत्यम गौड़ को। सत्यम अपनी मोटरसाइकिल से धर्म सिंह के साथ रात्रि में ही गौशाला पहुंचे जहां उन्हें सभी गायें सुरक्षित मिलीं। इसी दौरान एकाएक तीन अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से सत्यम पर जानलेवा हमला कर दिया। धारदार हथियार सिर पर लगने से वह गंभीर रुप से घायल होकर गिर पड़े। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। लोगों को आता देख हमलावर फरार हो गए। सत्यन ने तहरीर थाने में दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!