फरीदपुर (बरेली)। मोबाइल फोन को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति ने अपने पुत्र पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह रूप से घायल हो गया। परिवारीजनों ने उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

मोहल्ला ऊंचा नहर कोठी निवासी मुरारी लाल का पुत्र योगेश के साथ बुधवार की रात किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। गुरुवार की सुबह मुरारी लाल पुत्र योगेश का मोबाइल फोन लेकर घर से निकला। यह देख कर योगेश अपना मोबाइल फोन पिता से लेने के लिए उनके पीछे-पीछे दौड़ा। बस्ती से कुछ दूर जाकर योगेश ने अपने पिता को पकड़ लिया। इस पर मोबाइल फोन को लेकर छीन-झपटी और मारपीट होने लगी। इसी दौरान मुरारी लाल ने आपा खोकर चाकू से अपने पुत्र योगेश पर हमला कर दिया। चाकू योगेश के पेट में लगने से वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। उधर मुरारी लाल फरार हो गया।

परिवारीजन घायल योगेश को एंबुलेंस से बरेली ले गए। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मुरारी लाल अपराधी प्रवृत्ति का और शराब का आदी है। वह अपने पित्र को मोबाइल फोन को बेचने जा रहा। इसे लेकर ही दोनों में झगड़ा हुआ और नौबत खून-खराबे तक पहंच गई।  

error: Content is protected !!