नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति सलमान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 22 साल के इस युवक ने गुरुवार की रात पुलिस को कॉल कर प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी।

सलमान को खजूरी खास थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। उसके खिलाफ थाने में पहले से मुकदमा दर्ज है। फिलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर आया है। शुरुआती पूछताछ में सलमान का कहना है कि उसने जेल जाने के लिए कॉल की थी।

आपको याद होगा कि पिछले साल नवंबर में भी एक शख्स ने दिल्ली पुलिस फोन कर प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने उसे कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो वह शराब के नशे में था और नशे में ही उसने पुलिस को फोन लगा दिया था।

error: Content is protected !!