बरेली। विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूक लोगों एवं विभिन्न संगठनों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया एवं पौधरोपण किया। इस साल के पर्यावरण दिवस की थीम है- पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली। शहरी क्षेत्रों में जहां आम, अशोक के पौधे लगाने को लेकर ज्यादा उत्साह था, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने नीम, बरगद, पीपल, बेल आदि के पौधे लगाए। हालांकि गांवों में पौधे लगाने को लेकर उत्साह कम दिखा क्योंकि उत्तर भारत के ग्राम्यांचल में बरसात के मौसम में पौधे लगाने की परंपरा है और लोग इस कार्य के लिए पूरे उत्साह से मानसून का इंतजार करते हैं।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद के ब्रज प्रांत के अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा ने अपने परिवार के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण दिवस एवं अपने वैवाहिक जीवन की 47वीं वर्षगांठ मनाई। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर हरियाली ब़ढ़ाकर ही हम पर्यावरण के संतुलन को बनाए रख सकते हैं। उन्होंने साहित्य परिषद के सभी पदाधिकारियों से पौधारोपण की अपील की ।
अमन अर्बन एजुकेशन विकास समिति द्वारा पौधरोपण करने के साथ ही पौधे वितरित कर पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रोत्सहित भी किया गया। संस्थापक कोषाध्यक्ष मंजरी सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष राशि वर्मा, प्रबंधक सचिव अभिजीत सक्सेना, जिला अध्यक्ष आशी सिंह, समाजसेविका संगीता सक्सेना, खुशी भदोरिया, शेफाली सचदेवा, प्रधानाचार्य डॉ मीना जैन, शिक्षक प्रवीण शर्मा, अंजली सिंह ,रजनी रावत सुधा सक्सेना, दिनेश सिंह, हर्षिता सक्सेना, श्रुति सक्सेना, अनुष्का सक्सेना, शालू त्रिपाठी ,शालू सक्सेना, शालिका चार्ल्स, मंजू सक्सेना ,शिवानी सिंह जयवंती मौर्य और पुष्पदेव आदि का सहयोगी रहा।
रोटरी क्लब ऑफ बरेली नार्थ के सदस्यों ने टैगोर पार्क में गुल फानूस, मधु कामिनी, गुलमोहर एवं चंपा के पौधे लगाए। पूर्व मंडलअध्यक्ष रोटेरियन पीपी सिंह ने पौधरोपण के महत्व की जानकारी दी।इस मौके पर राजपाल सिंह, हर्षसक्सेना, एडवोकेट अशोक कुमार गुप्ता, पवन अग्रवाल, हरि बाबू खंडेलवाल, नरेंद्र कोहली, शिरीष गुप्ता आदि मौजूद थे।