बरेली। कोरोना काल मे जहां एक तरफ जीवन और जीविका के लिए हर तरफ संघर्ष है, वही दूसरी ओर ब्लड बैंक में रक्त की लगातार कमी ने जरूरतमंदों और थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के जीवन पर गहरा प्रहार किया है। इसके मद्देनजर सतगुरु महाराज श्री रामनाथ अरोड़ा ने सेवादारों से रक्तदान का आह्वान किया है। इस परिपेक्ष्य में शनिवार को श्री वैष्णो देवी बुआ दाती संकीर्तन मंडल, बरेली के तत्वाधान में और आईएमए ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन श्री बांके बिहारी मंदिर, राजेंद्र नगर में किया गया।

रक्तदान में बरेली के समाजसेवियों के साथ-साथ दिल्ली, काशीपुर और बरेली मंडल के स्थानीय सेवादारों और महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपना समर्पण दर्शाया। कुल 50 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए आईएमए की मोबाइल बस में एक-एक करक कराया गया।

रक्तदान में डॉ जेपीएस सेठी, दिनेश कोहली, प्रेम भाटिया, बिशम्भर आनंद, जगदीश भाटिया, राजीव साहनी, हरीश सिधवानी, सुनीता भाटिया, संजीव सोई, संजीव गुलाटी आदि का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!