बरेली। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने के संदेश दिया गया। “एक पेड़-एक जिंदगी” मुहिम के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन रामपुर गार्डन स्थित अग्रसेन पार्क में दैनिक भास्कर, काष्ठा फाउंडेशन एवं अतुल्य भारत ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने कहा कि पर्यावरण को बचाना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। हम सभी को अपने जन्मदिन पर पौधे लगाने चाहिए। यदि हम प्रतिदिन एक पौधा भी लगाएंगे तो हमारी धरती स्वच्छ और सुंदर रहेगी। विशिष्ट अतिथि उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि पार्षद राजेश अग्रवाल एवं साहिब राम एंड संस के रोहित अरोरा ने इस प्रयास की सराहना की।

काष्ठा फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष आशीष जौहरी ने कहा कि वह कई वर्षों से 5 जून को अपने जन्मदिनपर 5 पौधे लगाते आ रहे हैं। उन्होंने सभी से अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाने की अपील की। चंद पंक्तियां पर्यावरण दिवस उपलक्ष में समर्पित करते हुए कहा-

आइए चलें वृक्ष लगाएं

मिल कर अपने शहर को हरा-भरा बनाएं

पर्यावरण को दूषित होने से बचाएं

ताकि हम खुलकर सांस ले पाएं

अगली पीढ़ी को कुछ देकर जाएं

आइए चलें वृक्ष लगाएं।

दैनिक भास्कर के बरेली ब्यूरो चीफ धीरेन्द्र यादव ने कहा कि “एक पेड़-एक जिंदगी” मुहिम को आगे बढ़ाते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम में जीएम फार्मेसी के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर हर्ष सहानी, दैनिक भास्कर के पत्रकार मयूर तलवार, संजय आहुजा, मनोज यादव, सुमित यादव, यूनुस खान, कराटे कोच बाबूराम, समाजसेवी लक्की शाह, सलमान आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!