आंवला (बरेली)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इफको संयंत्र स्थित सहकारिता उद्यान में बड़े स्तर पर पौधारोपण का शुभारंभ कार्यकारी निदेशक आईसी झा एवं राकेश पुरी ने किया।

इस अवसर पर इफको के वरिष्ठ अधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाते हुए फलदार, छायादार और औषधीय पौधे उद्यान में रोपित किए। इफको एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष सुदामा यादव और महामंत्री जितेंद्र कुमार ने भी पौधे लगाए। इस अवसर पर इकाई प्रमुख आईसी झा ने पर्यावरण संतुलन को बेहतर बनाए रखने के लिए बड़े स्तर पर पौधे लगाने और संरक्षण के लिए उनको गोद लेने की जरूरत बताई। उन्होंने बारिश के मौसम में पौधारोपण अभियान जारी रखने के भी निर्देश दिए।

उद्यान परिसर वरिष्ठ महाप्रबंधक अतुल गर्ग, एससी गुप्ता, एसके वेंकट, प्रदीप शर्मा, एके. शुक्ला, हरीश रावत, कर्नल मारवाहा सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने एक-एक पौधा रोपित किया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक इफको पर्यावरण विभाग के एसपी पांडे, राजेश श्रीवास्तव, एएस चौहान, यदुवंशी, सुरेंद्र पाल चौधरी, कार्मिक एवं प्रशासन विभाग के उप महाप्रबंधक एके शुक्ला आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!