नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर हो रही राजनीति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बड़ी घोषणा की। उन्‍होंने कहा है कि भारत सरकार सभी नागरिकों को मुफ्त वैक्‍सीन लगवाएगी। 21 जून से इसकी शुरुआत होगी। इसके लिए राज्‍यों को फ्री वैक्‍सीन उपलब्‍ध कराई जाएगी।

आज सायं देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यह घोषणा की। पीएम मोदी ने कहा, “देश की किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा। अब तक देश के करोड़ों लोगों को मुफ्त वैक्सीन मिली है। अब 18 वर्ष की आयु के लोग भी इसमें जुड़ जाएंगे। सभी देशवासियों के लिए भारत सरकार ही मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी।”

उन्होंने कहा कि भारत कोरोना की लहर के दौरान बहुत बड़ी पीड़ा से गुजरा है। कई लोगों ने अपनों को खोया है। ऐसे परिवारों के प्रति उन्‍होंने संवेदना जताई। साथ ही कोरोना संक्रमण को पिछले 100 वर्षों में इसे सबसे बड़ी महामारी बताया। कहा- इस तरह की महामारी आधुनिक विश्व ने कभी नहीं देखी थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड यानी कोरोना से लड़ने के लिए पिछले सवा साल में देश में नया हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया। दूसरी लहर में मेडिकल ऑक्सि‍जन की मांग बढ़ गई थी। इसे पूरा करने के लिए युद्ध-स्तर पर काम हुआ। ऑक्सि‍जन सप्‍लाई को पूरा करने के लिए सरकार के सभी तंत्र काम में लग गए।

नेजल वैक्‍सीन पर अनुसंधान जारी

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि नेजल वैक्‍सीन पर भी अनुसंधान हो रहा है। इस प्रक्रिया में वैकासून को सिरिंज से न देकर नाक में स्प्रे किया जाएगा। अगर टेस्‍ट में कामयाबी मिली तो वैक्सीनेशन अभियान में और तेजी आएगी।

error: Content is protected !!