उन्नाव रेप पीड़िता के ऐक्सिडेंट मामले की सच्चाई समझने के लिए सीबीआई की टीम फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ शुक्रवार को फिर से रायबरेली में घटनास्थल पर पहुंची। सीबीआई की टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के सामने घटना स्थल पर दुर्घटना के सीन को रीक्रिएट किया। तीसरी कोशिश में सीन रीक्रिएट होने पर सीबीआई अफसर संतुष्ट हुए। सीन रीक्रिएशन की इस कोशिश में आधे घंटे लगे। इसके बाद अफसरों ने घटनास्थल पर टायरों के निशान आदि की नाप जोख की।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई समय सीमा में हादसे की जांच पूरी करने के लिए सीबीआई के करीब डेढ़ दर्जन अफसरों की टीम दोपहर 3 बजे से ही घटनास्थल पर पहुंचने शुरू हो गई थी। काफी देर पूछताछ के बाद 5:20 पर दुर्घटना के सीन रिक्रिएशन की कोशिशें शुरू हुई। रायबरेली की ओर से एक ट्रक और लालगंज की तरफ से स्विफ्ट कार को घटनास्थल से 200 मीटर दूरी से निश्चित स्पीड पर लाया गया।
होमवर्क दुरुस्त न होने के चलते पहली कोशिश कामयाब नहीं हुई। दूसरी कोशिश में स्पीड को लेकर सीबीआई अफसर संतुष्ट नहीं हुए तिवारा फिर ट्रक के ड्राइवर को 50-55 की स्पीड से चालक ने और ठीक घटनास्थल पर इमरजेंसी ब्रेक लगाने को कहा गया। तीसरी कोशिश कामयाब होने पर सीबीआई के अफसरों ने ट्रक चालक की पीठ भी ठोकी। सीबीआई अफसर काफी देर तक समझने की कोशिश करते रहे की हादसा किन हालात में हुआ होगा।