नई दिल्ली। भारत सरकार के साथ ही राज्य सरकारों की विभिन्न सेवाओं के अलावा बैंक, बीमा आदि में भी आधार कार्ड (Aadhaar Card)  अब जरूरी हो गया है। आमतौर पर हर सरकारी कामकाज में आधार कार्ड की डिटेल मांगी जाती है। यानी अब यह एक आवश्यक दस्तावेज (Document) बन गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने mAadhaar ऐप का नया वर्जन लॉन्च किया है। इससे यूजर घर बैठे 35 से ज्यादा सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

mAadhaar ऐप के नए वर्जन को android (एंड्राइड) और iOS दोनों तरह के यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया है। UIDAI ने इसके बारे में माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter में जानकारी दी है। UIDAI ने कहा है कि आधार के नए और अपडेटेड वर्जन की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को मौजूदा ऐप को अनइंस्टॉल करने के साथ ऐप के लेटेस्ट वर्जन वाले को डाउनलोड करना होगा। इसके लिए UIDAI ने आधार कार्ड डाउनलोड करने का एंड्राइड और iOS लिंक पेश किया है।

मिलेंगी ये सुविधाएं

-आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड कर पाएंगे।

-आधार ऐप को री-प्रिंट करने का ऑप्शन होगा।

-ऐप में ऑफलाइन मोड में आधार देख सकेंगे। मतलब ऐप में बिना इंटरनेट के आधार कार्ड को एक्सेस किया जा सकेगा।

-बिना किसी डॉक्यूमेंट के ऐप से आधार में पता अपडेट कर पाएंगे।

-ऐप में परिवार के 5 सदस्यों का आधार रख सकते हैं और उन्हें मैनेज भी कर सकते हैं।

-mAadhaar ऐप के जरिए आधार होल्डर अपने यूआईडी या आधार नंबर को जब चाहे लॉक या अनलॉक कर सकता है।

-ऐप के सहारे क्यूआर कोड और ईकेवाईसी डाटा को शेयर कर सकते हैं।

error: Content is protected !!