फरीदपुर (बरेली)। थाना भुता पुलिस ने राजेश पुत्र सोहनलाल निवासी ग्राम सिंघाई मुरावान, थाना भुता व उसके साथी सोनू पटेल को 315 बोर के तमंचों और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
कड़ाई के साथ हुई पूछताछ में राजेश ने बताया था कि पूर्व में इसी तमंचे से फायर करते हुए उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। उन लोगों तमंचे और कारतूस ग्राम नलखेड़ा थाना हाफिजगंज के जाटव से खरीदे थए जो तमंचे बनाता है। उसे थाना हाफिजगंज पुलिस ने पकड़ा था और वह इस समय जिला कारागार में निरुद्ध है। भुता पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया।