फरीदपुर (बरेली)। रामपुर डिस्टलरी से टैंकर में शराब लेकर बाराबंकी जा रहे ड्राइवर की लूटपाट के बाद हत्या कर दी गई। वारदात दिल्ली-बरेली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फरीदपुर में निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास हुई।
फरीदपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार मिश्र ने बताया कि रामपुर की मिलक तहसील के पटिया गांव का निवासी 45 वर्षीय वाहन चालक राजेंद्र सोमवार को रामपुर डिस्टलरी से टैंकर में शराब भरकर बाराबंकी रवाना हुआ था। वह मंगलवार की शाम तक बाराबंकी नहीं पहुंचा तो तलाश शुरू हुई। ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक ने जीपीएस से लोकेशन पता की तो वह लखनऊ-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर फरीदपुर में निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास मिली।
ट्रांसपोर्टर बुधवार को टोल प्लाजा पर पहुंचे तो राजमार्ग किनारे ट्रक खड़ा मिल गया। केबिन में ड्राइवर राजेंद्र की लाश पड़ी थी। उसके सिर में चोट साफ नजर रही थी। सूचना पर सीओ फरीदपुर आरके मिश्रा, इंस्पेक्टर सुनील पचौरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि ट्रक में शराब पूरी भरी मिली है। ड्राइवर की जेब में सिर्फ 5 रुपये मिले। इससे लगता है कि नकदी लूट के इरादे से ड्राइवर की हत्या की गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।