बरेली। कोरोना महामारी के इस दुखद दौर में भी जब तमाम लोग सोशल मीडिया पर दावत छकने और जश्न मनाने की फोटो पोस्ट करने से बाज नहीं आ रहे, उपजा प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने कहा है कि वे कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की स्मृति में अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे।
डॉ. पवन सक्सेना ने कोरोना की वजह से मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि यह समय पूरे देश और मानवता के लिए शोक काल है।
उपजा प्रेस क्लब, बरेली के सचिव आशीष जौहरी ने एक बयान जारी करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डॉ. पवन सक्सेना ने उपजा के सदस्यों एवं समस्त शुभचिंतकों एवं साथियों को निवेदन किया है कि कृपया समाज की मदद करें,जरूरतमंदों का साथ दें। यह समय जन्मदिन या किसी प्रकार के उत्सव या प्रसन्ता को व्यक्त करने का नहीं है। यह राष्ट्रीय शोक काल है और जब तक हम सभी भारतीय नागरिक इससे उबर नहीं जाते हमें खतरा बना हुआ है।