बरेली। करणी सेना ने धौलाना से बसपा विधायक असलम चौधरी के खिलाफ तहरीर और ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है। इनमें कहा गया है कि बसपा विध्याक ने डासना स्थित देवी मंदिर में जबरन घुसकर और मंदिर को अपनी सम्पत्ति बताकर हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है।

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू और प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश) एडवोकेट श्वेता राज सिंह के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने सोमवार को तहरीर और ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष युवा शक्ति शेखर चौहान के परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है और शेखर चौहान पर ही पुलिस विभाग के एक कर्मचारी द्वारा एफआईआर दर्ज करा दी गई है। करणी सेना की मांग है की मुख्यमंत्री इस मामले का संज्ञान लेकर असलम चौधरी के खिलाफ उचित दण्डात्मक कार्रवाई कराएं और शेखर चौहान के परिवार को सुरक्षा दी जाए। शेखर चौहान पर पुलिस विभाग के कर्मचारी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर को स्पंज करा कर योगेश कुमार को पद से हटाया जाए।

ज्ञापन की प्रतिलिपि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, मुख्य न्यायाधीश इलाहाबाद हाईकोर्ट, डीजीपी उत्तर प्रदेश और डीएम गाज़ियाबाद को प्रेषित की गई है।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ नीरज पटेल, जिला अध्यक्ष महिला शक्ति सुधा शर्मा, जिला अध्यक्ष छात्र शक्ति ठाकुर वैभव सिंह, करणी सेना महानगर अध्यक्ष वंश राजपूत, महानगर अध्यक्ष युवा शक्ति मोहित सिंह, जिला संगठन मंत्री कुंवर प्रताप सिंह उर्फ दीपक, जिला मीडिया प्रभारी, पवन त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!