लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति में सुधार के साथ ही योगी आदित्यनाथ सरकार धीरे-धीरे राहत बढ़ाती जा रही है। सभी 75 जिलों से कोरोना ​​​​​कर्फ्यू हटाने के बाद अब सरकार ने नाइट ​​​​​कर्फ्यू में भी थोड़ी राहत दी है। कुछ बंदिशों के साथ रेस्टोरेंट, स्ट्रीड फूड के फड़/दुकानों और पार्कों को भी 21 जून से खोलने की अनुमति दे दी है। विस्तृत गाइडलाइंस शीघ्र ही जारी की जाएंगी।

मंगलवार को समीक्षा बैठक में टीम-09 के छूट देने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी। इसके अनुसार, 21 जून से रात्रिकालीन कोरोना ​​​​​कर्फ्यू में और छूट दी जाएगी और यह रात 9 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे तक प्रभावी होगा। प्रदेश के सभी जिलों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ रेस्टोरेंट और खाने-पीने के ठिकाने 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। स्ट्रीड फूड के फड़/दुकानों और पार्कों के संचालन की अनुमति भी दी गई है। सरकार का सख्त निर्देश है कि इन सभी स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी। मास्क के साथ प्रवेश अनिवार्य होगा। रेस्टोरेंट में आने वाले सभी लोगों का सैनेटाइजर से हाथ साफ करना भी जरूरी है। दुकान या शोरूम में पहले की तरह मास्क और सैनेटाइजर की अनिवार्यता रहेगी। हेल्प डेस्क भी बनानी होगी। आने-जाने वालों का रजिस्ट्रर बनाना होगा। इसमें नाम, पता और बाकी जानकारी दर्ज की जाएगी। सब्जी मंडियां भी रात 9 बजे तक खुल सकेंगी पर घनी आबादी की सब्जी मंडियों को प्रशासन खुले स्थान पर खुलवाने की व्यवस्था करेगा।

error: Content is protected !!