बरेली। बरेली-लखनऊ राजमार्ग पर रजऊ के पास शुक्रवार को हुई मार्ग दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई। दोनों रिश्ते में साढ़ू भाई लगते थे। दो निकट रिश्तेदारों की इस तरह हुई मौत से दोनों परिवारों पर मानो वज्रपात हो गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

किला थाना क्षेत्र के छावनी के निवासी ओमकार पुत्र रामचन्द्र (40) फरीदपुर में काम करते थे। शुक्रवार को वह तनख्वाह लेने के लिए अपने साढू गुड्डू के साथ फरीदपुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में रजऊ के पास अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। ओमकार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गुड्डू ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि ओमकार के दो बेटे और एक बेटी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

error: Content is protected !!