मुरादाबाद। अलग-अलग कारणों से लगातार चर्चा में रहने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस इस बार एक अनोखे फर्जीवाड़े को लेकर चर्चा में है। एक ऐसा फर्जीवाड़ा जिसमें एक व्यक्ति अपने जीजा के नाम पर 5 साल तक पुलिस की नौकरी करता रहा।
दरअसल, ठाकुरद्वारा कोतवाली में पीआरवी के वाहन संख्या 0281 पर तैनात कॉन्स्टेबल अनिल कुमार की जगह सुनील उर्फ सनी ड्यूटी कर रहा था। वह लगभग 5 साल से 112 पीआरवी पर ड्यूटी पर था। एक शिकायत पर मामले की जांच शुरू हुई तो पुलिस विभाग की बहुत बड़ी चूक सामने आई।
आरोपी फर्जी सिपाही सुनील उर्फ सनी है। उसके जीजा अनिल कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जबकि सुनील फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस उस पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। एक शिकायत के आधार पर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है।
अनिल कुमार मुजफ्फरनगर जिले के बहोड़ गांव का निवासी बताया जा रहा है। सुनील कुमार भी इसी जिले की खतौली तहसील के गंघाडी गांव का रहने वाला है। अनिल कुमार के शिक्षा विभाग में तैनात होने की जानकारी मिली है। हालांकि अभी पुलिस अधिकारियों ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।