बरेली। भारी बारिश भी महादानियों के उत्साह को कम नहीं कर सकी। बांके बिहारी मंदिर में शनिवार को आयोजित शिविर में 55 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का आयोजन श्री वैष्णो देवी बुआ दाती संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में और आईएमए ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ ठाकुर जी का आश्रय लेकर  हुआ।

समाजिक सुरक्षा और वर्तमान परिवेश में रक्त की कमी को देखते हुए श्री वैष्णो देवी बुआ दाती संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में यह दूसरा रक्तदान शिविर था। इसमे सेवादारों विशेषकर मंडल की महिला सेवादारों ने मॉडल टाउन,  जनकपुरी से आकर हिस्सा लिया। बरसात में भीगते हुए आकर रक्तदान की अनूठी मिसाल पेश की।

सतगुरु महाराज रामनाथ अरोड़ा ने मंडल के सेवादारों से रक्तदान का आह्वान किया था। शिविर में स्थानीय समाजसेवियों के साथ-साथ दिल्ली, काशीपुर और मुरादाबाद से भी सेवादार उपस्थित थे

शिविर में डॉ जे पीसेठी, दिनेश कोहली, विशम्भर आनंद, प्रेम भाटिया, संजीव सोई, सुनीता भाटिया, राजीव साहनी,जगदीश भाटिया, संजीव गुलाटी,संजय ढंग,सचिन सचदेवा और हरीश सिधवानी का सराहनीय योगदान रहा ।

मंडल के प्रवक्ता हरीश सिधवानी ने यह जानकारी दी।

error: Content is protected !!