आंवला (बरेली)। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने धनोरा गौरी निवासी भूपेंद्र सिंह के समर्थन में मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सिरौली थाना प्रभारी और थाना सिरौली के ही एक दरोगा के खिलाफ तहसील पर नारेबाजी की और प्रदर्शन करने के पश्चात एसडीएम आंवला पारुल तरार और क्षेत्राधिकारी की अनुपस्थिति में एक ज्ञापन कोतवाल आंवला को सौंपा।
उनका कहना था कि बीते 14 जून 2021 को भूपेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम धनोरा गौरी अपनी गाय जंगल से ला रहे थे। इसी दौरान गांव के पूर्व प्रधान के परिवारीजनों ने अपना कुत्ता उन पर हुल्कार दिया। भूपेंद्र के मना करने पर प्रधान के चुनाव व प्रतिशोध में योजनाबद्ध तरीके से रामवीर सिंह यादव पूर्व प्रधान और नरेंद्र सिंह आदि ने भूपेंद्र सिंह पर लाठी और धारदार हथियार से हमला किया, तमंचे से फायरिंग की और मरणासन्न स्थिति में छोड़ दिया। पुलिस के आने पर हमलावर भाग गए। भूपेंद्र का उपचार बरेली में हुआ और रिपोर्ट थाना सिरौली में दर्ज हुई।
आरोप लगाया कि विपक्षियों से पुलिस ने सांठगांठ कर पीड़ित पक्ष के विरुद्ध भी रिपोर्ट दर्ज कर ली। इस पर क्षेत्रीय विधायक ने भी आक्रोश व्यक्त किया था एवं प्रकरण को अधिकारियों के संज्ञान में लाने की कार्यवाही की। सिरौली पुलिस की उक्त पक्षपाती कार्रवाई से क्षेत्र के क्षत्रिय समाज में ही नहीं, सभी वर्ग के लोगों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि उक्त प्रकरण में निष्पक्ष जांच हेतु उक्त दोनों प्रकरणों की जांच थाना सिरौली से किसी अन्य थाने को स्थानांतरित की जाए क्योंकि सिरौली थाना पुलिस विपक्षियों से मिली हुई है। विवेचक से जांच कराकर पीड़ित पक्ष पर की गई कार्रवाई निरस्त करने एवं उक्त विपक्षियों को अविलंब गिरफ्तार कराने की मांग भी की गई।
इस दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष एमपी सिंह, मंडल अध्यक्ष जयवीर सिंह, बहोरन सिंह, राकेश चौहान, राजकुमार सिंह, इंद्रभान सिंह, राजकमल चौहान, नेकपाल सिंह, सत्येंद्र पाल सिंह, विष्णु पाल सिंह, मनोज चौहान, प्रदीप सिंह, अनिल सिंह, जयवीर सिंह, आकाश प्रताप सिंह, भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।