लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर मतांतरण के मामले की जांच आगे बढ़ने के साथ ही नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मौलाना मोहम्मद उमर गौतम के तार काकोरी क्षेत्र के रहमान खेड़ा में स्थित अल हसन इंस्टीट्यूट से जुड़े होने की पुख्ता जानकारी मिलने पर यूपी एटीएस ने गुरुवार को यहां छापा मारा।
दरअसल, धर्मांचरण गैंग के दो बड़े चेहरों में से एक मौलाना मोहम्मद उमर गौतम की रिमांड मिलने से बाद अब यूपी एटीएस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस प्रकरण की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसके चलते जांच एजेंसियां पर इस पूरे रैकेट के जल्द से जल्द खुलासे का दबाव है।
अब तक की जांच में पता चला है कि मौलाना उमर गौतम ने लखनऊ में अपना बड़ा नेटवर्क बना लिया था। एक शिक्षण संस्थान का वह वाइस चेयरमैन था जबकि अल हसन इंस्टीट्यूट में गरीब लोगों को मतांतरण के लिए प्रेरित करने का काम चलता था। यूपी एटीएस ने गुरुवार को इस इंस्टीट्यूट पर छापा मारा है। एटीएस के अधिकारियों को
इस मामले में टेरर एंगल भी मिला है।
यूपी एटीएस ने बीते सोमवार को लखनऊ से मोहम्मद उमर गौतम पुत्र स्वर्गीय धनराज सिंह गौतम और मुफ्ती काजी जहांगीर आलम कासमी को हजार से अधिक लोगों के मतांतरण के मामले में गिरफ्तार किया था। एटीएस को मंगलवार को इनकी 7 दिन की रिमांड मिली है। अब जांच एजेंसी इनके बड़े राज उगलवाने के प्रयास में लगी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन दोनों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई करने के साथ ही इनकी संपत्ति भी जब्त करने का निर्देश दिए हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…