भमोरा (बरेली)। कछला से जल भरकर लौट रहे कांवड़ियों के गोल में चल रहे डीजे के मुकाबले के चलते बरेली-बदायूं मार्ग पर जाम लग गया। इसी दौरान डीजे को देखने/सुनने उमड़े ग्रामीणों की भीड़ के चलते स्थिति और खराब हो गई। सूचना पर भमोरा पुलिस ने स्थिति संभाली
बरेली के कटरा चांद खां के मुकेश मौर्य ने बताया कि उनके गोल के साथ चल रहे डीजे का दूसरे डीजे वाले के साथ बदायूं में मुकाबला शुरू हो गया जिसमें दूसरा डीज कममजोर पड़ गया। इसके चलते उसने डीजे का कुछ और सामान मंगवाया और पुठी मोड से पुनः मुकाबला करने लगा। इससे वहां सड़क पर जाम लग गया। इसी दौरान अफवाह फैल गई कि बहुत बड़ डीजे आया है। इस पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। इससे स्थिति और बिगड़ गई। जानकारी मिलने पर भमोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को समझा-बुझाकर और अलग-अलग कर आगे बढ़वाया।