BareillyLive. बरेली शहर में घरेलू उपयोग में आने वाले वस्तुओं को किफायती दामों में उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ ई-स्टोर ने दूसरा सुपर मार्केट खोल दिया है। यह सुपर मार्केट एमबी इण्टर कॉलेज के सामने खोला गया है। यहां सभी ब्रांडेड आइटम पर कम से कम 4 फीसदी से लेकर 37 प्रतिशत तक डिस्काउण्ट विभिन्न वस्तुओं पर दी जाएगी। बरेली में ई-स्टोर इंडिया के इस दूसरे सुपरमार्केट का शानदार उद्घाटन केंद्रीय मंत्री श्रम एवं रोजगार संतोष गंगवार ने किया।
कम्पनी के अधिकारियों ने बताया कि ई-स्टोर में अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट, आटा, चीनी सभी प्रकार की दाल आदि सस्ते दामों में उपलब्ध हैं। साथ ही ई स्टोर पर आप अनेक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स भी 10 से 20 फीसदी तक डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं। ये उत्पाद निःशुल्क चिकित्सीय सहायता के साथ उपलब्ध कराये जाते हैं। यह सुपर मार्केट मुरादाबाद, बदायूं, हल्द्वानी के साथ साथ करीब 300 नगरों में पिछले 3 वर्षों से अपनी सुविधा दे रहा है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ सत्येन्द्र सिंह एवं डॉ देवेंद्र सिंह, हितेंद्र सिंह, डॉ. एम एल मौय,र् गुलशन आनंद, डॉ विनोद पगरानी, डॉ. वी के धस्माना डॉ. एम एम अग्रवाल, डॉ. परवीन अग्रवाल, अमित कंचन, तेजपाल गंगवार, डॉ आशीष अग्रवाल आदि समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।