जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में ड्रोन से हुए दो धमाके, एयरक्राफ्ट थे टारगेट, जांच में जुटी NIA की टीम

जम्मू-कश्मीर

जम्मू। शनिवार देर रात जम्मू एयरपोर्ट स्थित एयरफोर्स स्टेशन के भीतर सिर्फ पांच मिनट के अंतराल में दो बड़े विस्फोट हुए। विस्फोट देर रात करीब डेढ़ बजे हुए। अधिकारियों ने बताया कि पहले विस्फोट के कारण हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में एक इमारत की छत ढह गई। इस स्थान की देखरेख का जिम्मा वायुसेना उठाती है और दूसरा विस्फोट जमीन पर हुआ। हालांकि तत्काल इसमें किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली थी। अलबत्ता, इसमें पाकिस्तान पर शक गहराता नजर आ रहा है। सूत्रों की मानें तो इस विस्फोट के लिए दो ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था और टारगेट भारतीय वायुसेना के विमान थे।

ऐसे में अब सवाल उठते हैं कि क्या ड्रोन का निशाना भारतीय वायुसेना के एयरक्राफ्ट थे, क्या फिर से पठानकोट अटैक दोहराने की साजिश थी? इन सभी सवालों का जवाब तलाशने में पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय एजेंसियां जुट गई हैं। आतंकी एंगल से घटना की जांच करने के लिए एएनआई की टीम भी पहुंच चुकी है। सूत्रों की मानें तो इंडियन एयरफोर्स की भी उच्चस्तरीय जांच टीम जम्मू के लिए रवाना हो चुकी है। सूत्रों ने कहा कि ड्रोन का संभावित लक्ष्य इलाके में खड़ा भारतीय वायुसेना का विमान था।

हालांकि, एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों ने बताया कि जम्मू एयरबेस पर ड्रोन के जरिए पहला विस्फोट 1.27 मिनट पर तो दूसरा धमाका 1.32 मिनट पर हुआ। प्रारंभिक इनपुट्स की मानें तो धमाकों के लिए एक्सप्रोसिव डिवाइस का इस्तेमाल किया गया।

ड्रोन हमले को लेकर शक इसलिए भी गहराता जा रहा है, क्योंकि अक्सर ही सीमा पार से ड्रोन के घुसपैठ करने की खबरें आती रही हैं। बता दें कि घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को कुछ ही मिनटों में सील कर दिया। सूत्रों ने बताया कि वायु सेना अड्डे पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और भारतीय वायु सेना के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक चल रही है। जम्मू हवाई अड्डा एक असैन्य हवाई अड्डा है।