फरीदपुर (बरेली)। तहसील बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को तहसील परिसर के वाद कक्ष में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी कुमार धर्मेंद्र ने शपथ दिलाई।
इस अवसर पर कुमार धर्मेंद्र ने कहा कि बार और बेंच मिलकर बादकारों को शीघ्र न्याय दिलाने का कार्य करें। आपसी तालमेल बना रहे, इसके लिए एक-दूसरे से संपर्क और बातचीत जारी रहे ऐसा प्रयास किया जाएगा। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर, महासचिव चंद्रजीत मिश्रा, संयुक्त सचिव अमित कुमार सिंह तोमर ने कहा कि अधिवक्ता का सम्मान बना रहे ऐसा कार्य किया जाएगा। बार और बेंच की गरिमा को बना के रखा जाएगा।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंघल, उपाध्यक्ष शशीकांत शर्मा, सत्येंद्र मिश्रा, प्रवीण सिंह भदौरिया, जावेद खान, सौरव सक्सेना कोषाध्यक्ष विजय पाल सिंह यादव, ऑडिटर जमीर हुसैन, पुस्तकालय अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, कनिष्क उपस्थित रहे।
सीनियर कार्यकारिणी में सैयद अतर अली, धर्मेंद्र मिश्रा, नरेश चंद्र शर्मा, राकेश जी, गंगाधर मिश्रा, के पी सिंह, महेंद्र गंगवार, राशिद हुसैन, प्रियंका मिश्रा, तोमेस आर्य, अनिल सागर, मनोज कुमार, राज कुमार सिंह, प्रवेश कुमार त्रिवेदी सहित नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से एल्डर कमेटी के सदस्य मोतीराम यादव, मुजम्मिल बैग, डॉक्टर अनिल शर्मा उपस्थित रहे। संचालन अरविंद कुमार सिंह एवं शाहिद हुसैन ने किया। अंत में अध्यक्षता करते हुए सैयद अतहर अली ने धन्यवाद ज्ञापित किया।