BareillyLive. बरेली। कर्मचारी नगर में सोमवार को रक्दान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सभासद दीपक सक्सेना के संयोजन में लगाया था। शिविर का उद्घाटन भाजपा नेता डॉ. अनिल शर्मा ने किया। दीपक सक्सेना ने बताया कि इस करोना काल में मरीजों को लगातार हो रही ब्लड की समस्या को ध्यान में रक्तदान शिविर लगाया गया। यह दूसरा शिविर था और इसमें 58 लोगों ने रक्तदान किया।
रक्तदान करने वाले महादानियों को सभासद दीपक सक्सेना और आईएमए की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर भी प्रदान किये गये। इस अवसर पर सुबोध शर्मा, रमेश शर्मा, अमन, सिद्धार्थ, कार्तिकेय, वंश, शिवम, अरूण भटनागर, देवेश पांडेय, डॉ गौरीशंकर शर्मा और आईएमए की डॉ. पारुल मौजूद रहीं।