नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए दोहरी खुशखबरी है। नरेंद्र मोदी सरकार ने उनके महंगाई भत्ते (Dearness Allowance, DA) और महंगाई राहत (Dearness Relief, DR) पर लगी रोक हटा ली है। केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर के वेतन में बढ़े हुए डीए के साथ ही एरियर (Arrear) भी मिलेगा। पेंशनभोगियों को भी बढ़े हुए डीए और एरियर का लाभ मिलेगा।
एनसी/JCM के कर्मचारी पक्ष के सचिव शिव गोपाल मिश्र की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि 26 जून 2021 को कैबिनेट सचिव के साथ बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के हित में कई बड़े फैसले हुए। इनमें डेढ़ साल से फ्रीज DA को फिर शुरू करने पर भी चर्चा हुई। कुल मिलाकर 28 मुद्दों पर कैबिनेट सचिव से बातचीत हुई है।
शिव गोपाल मिश्र ने बताया कि बैठक में कैबिनेट सचिव DA और DR को जारी करने को राजी हो गए हैं। यानी अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों का जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 का देय महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की तीनों किस्तों को जुलाई 2021 में आने वाले महंगाई भत्ते के आंकड़े के साथ जोड़कर दिया जाएगा। साथ ही जुलाई और अगस्त 2021 का एरियर भी मिलेगा।