नई दिल्ली। कोरोना मरीजों में पहली बार ऐसे लक्षण दिखाई दिए हैं जो इससे पहले देश में कहीं नहीं देखे गए। मंगलवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल की ओर से बताया गया कि कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कुछ मरीज ऐसे सामने आए जिन्होंने मल में रक्तस्राव और पेट दर्द की शिकायत की। कोविड-19 रोगियों में साइटोमेगालो वायरस (सीवीएम) से संबंधित मलाशय से रक्तस्राव के कुल 5 मामले सामने आए हैं।

अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि इस साल संक्रमण की दूसरी लहर में ये मामले सामने आए हैं। इन अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इन मरीजों में से एक ने बड़े पैमाने पर रक्तस्राव और छाती की बीमारी के कारण दम तोड़ दिया।

सर गंगाराम अस्पताल के डॉ अनिल अरोड़ा (Chairman, Institute of Liver Gastroenterology) के मुताबिक, पिछले 45 दिनों में कोरोना के 5 मरीजों में साइटोमेगालो वायरस की वजह से मल के रास्ते में ब्लीडिंग के मामले सामने आए हैं। ये सभी मरीज कोरोना वायरस के से ठीक होने के 20 से 30 दिनों के बाद पेट में दर्द और मल में खून आने की समस्याओं के साथ सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे। ये कोविड का संकेत नहीं है.।

दिल्ली-एनसीआर के रहने वाले ये मरीज 30-70 साल के आयु वर्ग के थे। इनमें से 4 रोगियों ने कम गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीड की शिकायत की है जबकि एक रोगी ने आंत संबंधी शिकायत की। 5 रोगियों में से 2 ने बड़े पैमाने पर रक्तस्राव की सूचना दी जिनमें एक को आपातकालीन जीवन रक्षक सर्जरी की आवश्यकता पड़ी।

error: Content is protected !!