नई दिल्ली। आषाड़ में आग बरसा रहा सूरज अभी और कहर बरपाने वाला है। यानी भीषण ताप से तप रहे उत्तर और मध्य भारत को कम से कम अगले 2 दिन तक कोई राहत नहीं मिलने वाली है। भारत मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने गुरुवार को चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में भीषण लू चल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, पाकिस्तान और उत्तर पश्चिमी भारत की ओर से चल रही गर्म पछुआ हवाओं के कारण इन इलाकों में भीषण लू की स्थिति बन सकती है। इन राज्यों में तपस भरी गर्मी की स्थिति बनी हुई है जिसके चलते मॉनसून के पहुंचने में भी देरी हो रही है। भारत मौसम विभाग पिछले दो सप्ताह से कह रहा है कि उत्तर पश्चिमी भारत में मानसून के पहुंचने में देरी होगी।
अगले कुछ दिनों में इन स्थानों पर बारिश के आसार
भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को एक ट्वीट कर बताया है कि अगले 24 घंटों में बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तेज गरज और चमक देखी जा सकती है। गरज-चमक इतनी तीव्रता वाली होगी कि इससे बाहर मौजूद लोगों और जानवरों को नुकसान पहुंच सकता है।
अगले 6-7 दिनों में बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तर पूर्वी राज्यों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं अगले 3 दिनों में अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में तेज से भारी बारिश हो सकती है। असम और मेघालय में भी भारी बारिश का अनुमान है.
इसके अलावा अगले 5 दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में तेज बारिश दर्ज की जा सकती है। उत्तराखंड में भी 4 जुलाई तक बारिश की संभावना है।