Ruckus of B.Ed students in Prem Prakash Gupta College, alleging illegal recovery on submission of application

BareillyLive.फरीदपुर। कोरोना काल में आम आदमी की कमर टूट चुकी है, लेकिन शिक्षण संस्थान शुल्क में छूट तो छोड़िये, अवैध वसूली में लग गये हैं। ऐसे ही एक मुद्दे को लेकर शाहजहांपुर रोड स्थित प्रेम प्रकाश गुप्ता कॉलेज में आज बीएड छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज के शिक्षक दबाव बनाकर पूरे साल की फीस के अलावा भी अवैध वसूली में जुटे हैं।

छात्रों का कहना है कि यहां बीएड द्वितीय वर्ष के छात्रों से आवेदन जमा करने के नाम पर प्रवेश शुल्क तीस हजार रुपये के अलावा फाइन चार्ज 15 से ₹20000 रुपए जबरन जमा कराने का छात्रों पर दबाव बनाया जा रहा है। छात्रों का आरोप है कि प्रवेश के समय कॉलेज प्रशासन ने ₹5000 किट के जमा कराये थे लेकिन उसमें ₹500 के लगभग का ही सामान मिला। अब कॉलेज के शिक्षक मैनेजमेंट का बहाना बनाकर बिना रसीद के अवैध वसूली की 15 से 20000 रुपए की रकम जमा करने को कह रहे हैं।

छात्रों ने बताया कि कोरोना काल के दौरान शिक्षण संस्थान में कोई पढ़ाई नहीं हुई, केवल ऑनलाइन के नाम पर खानापूर्ति हुई। विगत वर्ष छात्र-छात्राओं की स्कॉलरशिप और शुल्क प्रतिपूर्ति भी छात्रों को नहीं मिली है। कॉलेज के बीएड विभाग में पर्याप्त शिक्षक तक नहीं हैं। छात्रों का कहना है कि यहां विभागाध्यक्ष सहित 4 अध्यापक ही हैं। छात्रों का कहना है कि कोरोना काल में व्यापार और नौकरी चौपट होने से लोगों को घर चलाना मुश्किल है, ऐसे में फीय के अतिरिक्त वसूली को लेकर छात्र और अभिभावक दोनों परेशान हैं।

छात्रों ने ऐलान किया कि कॉलेज प्रशासन ने यदि अवैध वसूली बल नहीं की तो कॉलेज में ताले जड़ दिए जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी। छात्रों ने अवैध वसूली के चक्रव्यूह से निकलने के लिए जिला प्रशासन से अवैध वसूली पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है।

इस सम्बन्ध में सम्पर्क करने पर कॉलेज प्रशासन ने छात्रों के सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया। कहा कि सारे आरोप निराधार हैं।

  • अमित तोमर की रिपोर्ट
error: Content is protected !!