बरेली। बरेली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव सीरिया एसएम के निर्देशन में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए बरेली जनपद की यूथ बॉक्सिंग टीम का गोल्ड जिम परिसर में किया गया। यह टीम मंगलवार को चुनी गई। गौरतलब है कि बॉक्सिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पहले उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग टीम का चयन 15 से 16 जुलाई को मेरठ में होना है।

चयनित खिलाड़ी

बालिका वर्ग-प्रिया जोशी (66 -70)

बालक वर्ग- अर्थ राज 46-48, मोहम्मद अमीन 60-63.5, अमन सिंह चौहान 75-80

निर्णायक मंडल में बॉक्सिंग कोच धर्मेंद्र सिंह एवं पूर्व सीनियर बॉक्सर अंकुर राणा उपस्थित रहे।

चयन समिति की ओर से कहा गया है कि सभी खिलाड़ी आधार कार्ड, हाईस्कूल की मार्कशीट, आरटी पीसीआर कोरोना वायरस की रिपोर्ट, 5 रंगीन फोटो एवं अपने माता-पिता का सहमति पत्र लेकर उसके समक्ष उपस्थित हों।

error: Content is protected !!