बरेली। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों और महंगाई के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और नारेबाजी की। साथ ही किसानों के हित के मुद्दे भी जोरशोर से उठाए।

कलक्ट्रेट गेट पर धरना-प्रदर्शन के दौरान सपा जिला अध्यक्ष अगम मौर्य ने कहा कि इन दिनों महंगाई अपने चरम पर है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। धरने के दौरान मांग की गई कि किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिया जाए, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एएसपी) की गारंटी मिले. गन्ने का बकाया भुगतान 15000 करोड़ रुपये का तत्काल भुगतान किया जाए तथा नए कृषि कानून वापस लिये जाएं। साथ ही मांग की गई कि डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, खाद, बीज, कीटनाशक दवाओं, कृषि यंत्र आदि पर बढ़ती महंगाई पर रोक लगाई जाए।

सपाइयों ने मांग की कि बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिया जाए, उत्तर प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, महिला अपराधों पर रोक लगाई जाए, सपा कार्यकर्ता पर दर्ज फर्जी मुकदमे दर्ज तत्काल बंद कर उनके उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए, उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे संगठित अपराधों को अविलंब बंद किया जाए, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त किया जाए, बढ़ते भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए, कोरोना वायरस के समय हुए भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए तथा मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाए। साथ ही यह मांग भी की गई कि जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में हुई धांधली और हिंसा की जांच कराई जाए, जांच में पाए गए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और पत्रकारों पर हो रहे हमलों पर रोक लगे, दलित-अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बंद हो, पिछड़े वर्ग को अनुमानित 27% आरक्षण में कटौती नहीं की जाए।

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी, महासचिव सत्येंद्र यादव, कदीर अहमद, जफर बेग, रविंद्र यादव, गौरव सक्सेना, भारती चौहान, आदेश यादव, राम संजीव यादव, संजीव यादव, गजेंद्र कुर्मी, असलम खान, रईस मियां अब्बासी, नूतन शर्मा, शमीम अहमद, हसीब खान, गोपाल कश्यप, साधना मिश्रा, महानगर सचिव अशफाक गाजी, शाहजेब हसन, दीप्ति पांडे, समयुन खान, क्षितिज यादव, सूरज वर्मा, रेहाना बी, अनुज आनंद, विशाल कश्यप, मोहम्मद अशफाक, के पी राठौर, ओमपाल प्रजापति, जितेंद्र मुंडे, पार्षद आरिफ कुरैशी, पार्षद अब्दुल कयूम मुन्ना, पार्षद रेहान अली, पार्षद अलीम सुल्तानी, पार्षद मेराज अंसारी, पार्षद फिरदौस अंजुम, पार्षद आशिक हुसैन, पार्षद युसूफ खान, पार्षद अकील गुड्डू, राम गोपाल वर्मा रविकांत यादव गुरुप्रसाद आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!