नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बेहद लोकप्रिय मोटरसाइकिल Glamour का नया Xtec मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे Hero Glamour Xtec (हीरो ग्लेमर एक्सटेक) नाम से लॉन्च किया है। दिल्ली में इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 78,900 रुपये जबकि डिस्क वैरिएंट की 83,500 रुपये है।

स्टैंडर्ड Hero Glamour के टॉप स्पेसिफिकेशन वाले इस मॉडल में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें नए कलर स्कीम्स दिए गए हैं। इस मोटरसाइकिल में नया फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन के साथ गूगल मैप्स कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जर, बैंक-एंगल सेंसर और साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स 125 सीसी सेगमेंट में आने वाले TVS NTorq 125 और Suzuki Burgman Street जैसे स्कूटरों में पहले से मिल रहे हैं।

इंस्ट्रूमेंट कलस्टर

Hero Glamour Xtec में दिए गए नए इंस्ट्रूमेंट कलस्टर की मदद से ग्राहकों को रियल टाइम माइलेज, गियर पोजिशन इंडीकेटर, इको मोड और टेको मीटर जैसी कई जानकारियां तुरंत मिलेंगी। कंपनी का कहना है कि साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ और बैंक-एंगल सेंसर के साथ कनेक्टिविटी ऑप्शन्स इस सेगमेंट में आने वाली सभी मोटरसाइकिलों में केवल Glamour Xtec में ही मिलते हैं। इस बाइक में अब ग्राहकों को LED यूनिट मिलेगी। कंपनी का दावा है कि अब पहले के मुकाबले यह एलईडी यूनिट 34 फीसदी ज्यादा बेहतर लाइट देगी।

पावर परफॉर्मेंस

Hero Glamour Xtec में पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 125 सीसी का सिंगल सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7,500 आरपीएम पर 10.7 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें Hero का पेटेंड i3s (आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम) बतौर स्टैंडर्ड फिटमेंट दिया गया है।

error: Content is protected !!