बरेली। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण शनिवार को शुरू हुआ। इसमें शाहजहांपुर के 15 विकास खंडों  के ग्राम प्रधानों शामिल हुए।

प्रशिक्षण का शुभारंभ उपनिदेशक पंचायत महेंद्र सिंह ने किया। उन्होंने सर्वप्रथम पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी का ग्राम प्रधानों के लिए दिया गया शुभकामना संदेश सुनाया।

यह प्रशिक्षण मंडलीय उपनिदेशक पंचायत कार्यालय से विषय विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाइन दिया गया। इसमें शाहजहांपुर के सभी भावलखेड़ा, ददरौल, कांट, मदनापुर, जलालाबाद, मिर्जापुर, कलान, तिलहर, जैतीपुर, खुदागंज, निगोही, पुवायां, बंडा, खुटार, सिंधौली के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त किया। 

उपनिदेशक पंचायत महेंद्र सिंह नेग्राम प्रधान की भूमिका और कर्तव्य आदि पर चर्चा कर प्रशिक्षण के उद्देश्य को बताया। एनआईआरडी से मास्टर ट्रेनर अमित कुमार सिंह तोमर, जनक सिंह, जगदीश चंद्र पंत ने अपने-अपने विषय का प्रशिक्षण दिया गया। अमित कुमार सिंह तोमर ने कोविड-19 पर उपयुक्त व्यवहार पर चर्चा कर सतत विकास लक्ष्य 2030 के 17 लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए ग्राम प्रधानों को चलचित्र के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया। इस दौरान यूनिसेफ की विषय विशेषज्ञ पीयूष एंथोनी की वीडियो का भी प्रदर्शन किया गया। 

प्रशिक्षण के दौरान जीपीडीपी, पंचायत राज व्यवस्था, ग्राम सभा, ग्राम पंचायत बैठक के आयोजन की प्रक्रिया, ग्राम पंचायत समितियां और उनकी भूमिका, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति, बाल संरक्षण, आपदा एकीकृत ग्राम पंचायत विकास योजना, विभागीय योजनाओं एवं राष्ट्रीय तथा प्रदेश स्तरीय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार, केंद्रीय वित्त एवं राज्य वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन सहित तकनीकी सत्र ई ग्राम स्वराज आदि पर चर्चा हुई। पंचायत राज एवं यूनिसेफ के विषय विशेषज्ञों द्वारा निर्मित वीडियो के प्रदर्शन के द्वारा नवनिर्वाचित प्रधानों को प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण में मंडलीय परियोजना प्रबंधक सचिन देव तथा कंप्यूटर ऑपरेटर मोहम्मद शोएब एवं नरेंद्र का विशेष सहयोग रहा। समापन करते हुए उपनिदेशक पंचायत ने बताया कि सोमवार 26 जुलाई और मंगलवार 27 जुलाई को बदायूं जनपद के नवनिर्वाचित प्रधानों को विभिन्न केंद्रों पर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा।

error: Content is protected !!