बरेली (फरीदपुर)। मानव उत्थान सेवा समिति की फरीदपुर शाखा ने सतपाल महाराज की प्रेरणा से कस्बे में कोविड-19 से प्रभावित जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सामग्री का वितरण किया। मोहल्ला परा में सामग्री वितरित करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि यही मानव सेवा है। समिति के एक कार्यकर्ता ने बताया कि दर्जनों जरूरतमंदों को राशन वितरित किया गया जिसमें आटा, चावल, दाल, नमक, तेल, साबुन, पेस्ट, जीरा, हल्दी आदि शामिल था।