बदायूं। परिवार की नाक के सवाल ने भाइयों को हैवान बना दिया। बहन के अपने प्रेमी के साथ जाने से बौखलाए सगे भाइयों ने कोतवाली के गेट पर ही चाकू से उसका गला रेत दिया। घटना को उस समय अंजाम दिया जब वह अपने प्रेमी के साथ कोतवाली में बयान दर्ज कराने आई थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। ऑनर किलिंग की यह दुस्साहसिक वारदात उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की दातागंज की है।
यह सनसनीखेज मामला दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। गांव में रहने वाले जुड़वा भाइयों ने एक ही महिला से शादी की थी। जुड़वा भाइयों से शादी करने के बाद महिला ने दो बेटों और एक बेटी को जन्म दिया था। बेटी की उम्र करीब 20 साल थी। वह बीए की छात्रा थी। वह करीब एक महीने पहले गांव के ही रहने वाले एक युवक के साथ चली गई थी। पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
बुधवार की रात छात्रा अपने प्रेमी के साथ दातागंज कोतवाली में आत्मसमर्पण करने आई थी। इसी बीच छात्रा के परिवार वालों को उसके कोतवाली आने की भनक लग गई। इस पर छात्रा व उसके प्रेमी दोनों के परिवार वाले भी कोतवाली पहुंच गए। काफी देर तक दोनों पक्षों में समझौते की बात चलती रही।
इस समझौते से छात्रा के भाई नाखुश थे। छात्रा का एक भाई उसे बहाने से कोतवाली के गेट पर ले गया और चाकू से उसका गला रेत दिया। छात्रा वहीं गिरकर तड़पने लगी। पुलिस उसको सीएचसी ले गई जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने देर रात ही दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि दोनों युवक गांव के पास ही पहले से घात लगाए बैठे थे। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच-पड़ताल की जा रही है।