बरेली लाइव न्यूज नेटवर्क, फरीदपुर (बरेली)। तहसील क्षेत्र के गांव मढ़िया भगवंतपुर के दर्जनों ग्रामीण राशन न मिलने की शिकायत लेकर शनिवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उनका आरोप था कि कोटेदार मशीन पर अंगूठा लगवा लेते हैं पर अनाज नहीं देते। बहुत कहने पर 5 माह में एक बार देते हैं। कुछ लोगों का कहना था कि एक यूनिट पर 4 किलो राशन दिया जाता है। ग्रामीणों ने पूर्ति निरीक्षक से वार्ता कर तत्काल कोटेदार को निलंबित करने की मांग की।

गांव की प्रधान राजवती का कहना था कि कोटेदार मनमानी करते हैं, ग्रामीणों को राशन समय पर नहीं देते। कोटेदार का व्यवहार भी उचित नहीं है। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों का कहना था कि पूर्ति निरीक्षक पहले गांव पहुंचे थे, लोगों के बयान भी लि. थे लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है। कुछ दाल में काला लगता है। प्रदर्शन करने वालों में अमरपाल, सुरेश, राजवीर, रामप्रकाश, अरविंदॹ सुबोध यादव,  सुनील आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!