बरेली लाइव न्यूज नेटवर्क, फरीदपुर (बरेली)। नगर पालिका परिषद के उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को नवागंतुक अधिशासी अधिकारी एवं सफाई निरीक्षक से शिष्टाचार मुलाकात की। संगठन की ओर से बधाई दी और भरोसा दिलाया कि संगठन हमेशा उनके साथ है। संगठन नगर पालिका परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था आदि को लेकर समय-समय पर आने वाली समस्याओं से उनको अवगत कराता रहेगा।
अधिशासी अधिकारी डॉ नितिन गंगवार एवं सफाई निरीक्षक सुरजीत सिंह ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या हमारी समस्या होगी। एक मुलाकात में ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा जिससे कि सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई समस्या न आए।
शिष्टमंडल में संगठन के अध्यक्ष रामशरण कश्यप, कानूनी सलाहकार अमित कुमार सिंह तोमर एडवोकेट, महासचिव निशा चौधरी, उप संरक्षक भुवनेश्वर सिंह, संगठन मंत्री रामअवतार बाल्मीकि, पंकज चौधरी, हरिओम चौधरी, रामचंद्र, धर्मेंद्र, बंटी चौधरी आदि शामिल थे।