बरेली। भूख और गुस्से पर काबू न रख पाने की वजह से एक युवक हैवान बना गया। मजदूरी से वापस आकर खाना न मिलने पर ऐसा गुस्सा आया कि रिश्ते-नाते सब भूल गया और अपाहिज मां के सिर पर सिल मार दिया। गंभीर रूप से घायल महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना सुभाषनगर थाना क्षेत्र के करेली गांव की है। यहां पूरनलाल की पत्नी सुखदेई अपने दो बेटों के साथ रहती थी। रविवार की शाम बड़ा बेटा संजीव मजदूरी करके वापस आया और अपने मानसिक रूप से कमजोर भाई राजीव को राशन के लिए कुछ रुपये दिए। इसके बाद वह कहीं चला गया। रात करीब 11 बजे वह शराब के नशे में घर वापस आया। एक-दो बार आवाज लगाने पर खाना नहीं मिला तो आपा खो बैठा और पास रखे सिल से मां के सिर पर 3-4 वार कर दिए। सुखदेई ने वहीं पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। संजीव की बहन उर्मिला की ओर से सुभाषनगर थाने में उसके खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

 

error: Content is protected !!