लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र 17 अगस्त को शुरू होगा। योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की सोमवार को हुई बैठक में जिन 10 प्रस्तावों को बाईसर्कुलेशन मंजूरी दी गई, उनमें उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मॉनसून सत्र की तारीख भी है। सरकार मॉनसून सत्र में अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में है। यह योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल का आखिरी अनुपूरक व इस वर्ष का पहला अनुपूरक बजट होगा।
इस बैठक में विधानमंडल सत्र आहूत करने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में पर्यावरण, राज्य संपत्ति, बाल विकास, होमगार्ड, परिवहन, ऊर्जा, आवास और आबकारी विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव को देखते हुए मॉनसून सत्र में अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में है।
विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की योगी सरकार कई लुभावनी नई पुरानी योजनाओं को अंजाम तक पहुंचाने की तैयारी में है। विधानमंडल सत्र में लाए जाने वाले अनुपूरक बजट में अधूरी योजनाओं को आगे बढ़ाने व पूरा कराने के लिए सरकार खजाना खोलेगी। इसमें सबसे महत्वपूर्ण तो एक्सप्रेसवे, जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी व मेट्रो परियोजनाएं हैं। इस दौरान लाभार्थी परक परियोजनाओं को भी परवान चढ़ाया जाएगा। शिलान्यास होने के बाद दिवाली के आसपास गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरू होना है। इसके लिए सरकार को जमीन खरीद व यूटीलिटी शिफ्टिंग व अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए एकमुश्त रकम का इंतजाम करना होगा।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का भी लोकार्पण होना है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बचे 35 प्रतिशत काम को पूरा कराने के लिए भी करोड़ों रुपये का प्रावधान किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी किस मॉडल पर बनेगी, यह अभी तय होना है लेकिन शुरुआती खर्चों के लिए कुछ रकम जरूरी रखी जाएगी।