बरेली। जीआरएम स्कूल की छात्रा बहार शर्मा ने सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 97.5% अंक लाकर माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया है। वह वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राजेश शर्मा एवं सविता शर्मा की बेटी है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया है।
बहार के अनुसार, वह नियमित रूप से 7 से 8 घंटे पढ़ाई करती है। उसको कला, संगीत के साथ-साथ लेखन का भी शौक है। वह कई कविताएं एवं कहानी-उपन्यास लिख चुकी है। वह बड़े होकर आईएफएस अधिकारी बनना चाहती है। बहार के अनुसार, यदि हम अपने लक्ष्य पर फोकस कर पढ़ाई करें तो मंजिल मिलना निश्चित है।