नई दिल्ली। दिल्ली की अतिसुरक्षित तिहाड़ जेल बुधवार को सनसनीखेज वारदात की गवाह बनी। उत्तर प्रदेश के सवा लाख के इनामी गैंगेस्टर अंकित गुज्जर की जेल नम्बर तीन में हत्या कर दी गई। जेल से बाहर आई खबरों के अनुसार, इस दुस्साहसिक वारदात में दुर्दांत अपराधी नरेंद्र मीना और उसके साथियों का हाथ है। अंकित को हाल ही में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अंकित पर हत्या के 8 मामले दर्ज हैं।

अंकित गुज्जर ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर रोहित चौधरी से हाथ मिलाकर चौधरी गुज्जर गैंग बनाया था। दोनों की मंशा दक्षिण दिल्ली में अपना वर्चस्व कायम करने की थी। कुछ समयय पहले अंकित ने उत्तर प्रदेश में स्थित अपने गांव चांदीनगर से प्रधानी चुनाव लड़ रहे विनोद नाम के शख्स की हत्या कर दी थी और पूरे गांव में पोस्टर लगाए थे कि जो भी चुनाव लड़ेगा, उसको विनोद की तरह मारा दिया जाएगा।

error: Content is protected !!