मुंबई। मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर यूपीएससी (UPSC) के पाठ्यक्रम में गलत जानकारी शामिल करने पर बायजूस (BYJU’s) कंपनी के मालिक रवींद्रन के खिलाफ एफाआईआर दर्ज की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बायजूस शिक्षा तकनीक के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है।

क्राइमोफोबिया नामक कंपनी की शिकायत के आधार पर आरे कॉलोनी  पुलिस ने रवींद्रन  के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत बीती 30 जुलाई को यह मामला दर्ज किया है। शिकायत में कहा गया है कि बायजूस ने अपने पाठ्यक्रम में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध प्रस्ताव (UNTOC) की नोडल एजेंसी बताया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि सीबीआई ने लिखित में बताया है कि वह यूएनटीओसी की नोडल एजेंसी नहीं है।

कभी स्कूल में पढ़ाते थे रवींद्रन, अब हैं भारत के नए अरबपति

BYJU’s के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) भारत के नए अरबपति हैं। वह पहेल शिक्षक थे। ऑनलाइन एजुकेशन में काम कर रही उनकी कंपनी BYJU’s लगभग 6 बिलियन डॉलर की कंपनी बन गई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक रवींद्रन की कंपनी थिंक एंड लर्न ने जुलाई 2019 की शुरुआत में 150 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई थी। रवींद्रन के पास कंपनी के 21% से ज्यादा शेयर हैं। रवींद्रन ने 2015 में ऑनलाइन लर्निंग ऐप बायजू लॉन्च किया था।

error: Content is protected !!