बरेली लाइव न्यूज नेटवर्क, फरीदपुर (बरेली)। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजन के अंतर्गत “सबको अनाज सबको पोषण” नारे के साथ निशुल्क अन्न वितरण के तहत प्रदेश के 15 करोड़ घरों में थैले के माध्यम से पहुंचेंगे योगी और मोदी। फरीदपुर तहसील क्षेत्र में भी इस योजना को सफल बनाने के लिए तैयारी जोरों पर है।

विकासखंड भुता के गांव सुनहा में हुई बैठक में इस योजना को सफल बनाने पर चर्चा हुई। बैठक में कोटेदार अशोक कुमार, अध्यापक दीपक दुबे, आशा प्रियंका देवी, सन्नी, चंपा, आंगनबाड़ी सहायिका रमा कुमारी सहित ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। बैठक में आगनबाड़ी कार्यकत्री मीना उर्फ

माया देवी नहीं पहुंचीं। ग्राम प्रधान राजपाल ने बताया कि बैठक की जानकारी उन्हें नहीं है। वहीं बैठक में मोदी और योगी के फोटो छपे थैले में प्रत्येक यूनिट 5 किलो अनाज जिसमें 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल होगा, पर चर्चा हुई। कोटेदार ने बताया कि अभी तक थैले प्राप्त नहीं हुए हैं। प्राप्त होते ही थैलों में ही अनाज बांटा जाएगा।

 -फरीदपुर से अमित तोमर

error: Content is protected !!