नई दिल्ली। (IDBI Bank Executive Recruitment 2021) आईडीबीआई (IDBI) बैंक ने हाल ही में स्नातक उम्मीदवारों से कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर 920 एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाना होगा। उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 और अधिकतम उम्र 25 साल निर्धारित की गई है। शुरुआती वेतन करीब 29 हजार रुपये होगा।

जरूरी तिथियां

आवेदन करने की शुरूआती तारीख –  4 अगस्त 2021
आवेदन करने की आखिरी तारीख –  18 अगस्त 2021
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 18 अगस्त 2021
ऑनलाइन टेस्ट की तारीख-  5 सितंबर 2021

आवेदन शुल्क

एससी/एसटी/पीडब्व्यूडी(SC/ST/PWD) के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है जबकि जनरल कैटेगरी के लिए 1000  रुपये फीस तय की गई है।  उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट के माध्यम से परीक्षा फीस का भुगतान कर सकते हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस

योग्य अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और प्री-रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट पर आधारित होगा।

error: Content is protected !!