लखनऊ। उत्तर प्रदेश में महाविद्यालय-विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए राहत की खबर है। प्रदेश में स्नातक की सीटें 33 प्रतिशत बढ़ा दी गई हैं। उच्च शिक्षा विभाग के सचिव आर. रमेश कुमार की ओर यह आदेश जारी कर दिया गया है। इस आदेश के अनुसार स्नातक में कला, वाणिज्य और विज्ञान के पाठ्यक्रमों में 60 सीट के एक सेक्शन को बढ़ोतरी कर 80 सीटे का करने के निर्देश गए हैं।

दरअसल, राज्य में इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम बेहतर होने के कारण राज्य विश्वविद्यालयों, राजकीय डिग्री कॉलेजों और अशासकीय सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में कम अंक वाले विद्यार्थियों को दाखिला नहीं मिल पा रहा था। यही नहीं, प्रथम श्रेणी में इंटरमीडिएट पास हुए विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में दाखिले के लिए शिक्षण संस्थानों के चक्कर काट रहे हैं। इसी के मद्देनजर शासन स्तर पर सीटें बढ़ाने का फैसला लिया गया है। प्रदेश में स्नातक पाठ्यक्रम चला रहे 16 राज्य विश्वविद्यालय, एक डीम्ड विश्वविद्यालय, 27 निजी विश्वविद्यालय, 331 अशासकीय सहायता प्राप्त विश्वविद्यालय, 164 राजकीय डिग्री कॉलेज और 6531 निजी डिग्री कॉलेजों में करीब 43 लाख सीटें हैं। ऐसे में लगभग 14 लाख सीटों की बढ़ोतरी हो सकेगी। विश्वविद्यालयों और संबद्ध महाविद्यालयों में सीटें संबंधित कुलपति उपलब्ध संसाधन, शिक्षकों की उपलब्धता और जरूरत को ध्यान में रखकर ही बढ़ाएंगे।

error: Content is protected !!