बरेली। श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व दर्जा राज्यमंत्री सुनील भराला ने गुरुवार को अधिकारियों की साथ बैठक कर श्रमिकों व उनके परिवार के लिए बनाई गई योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली।   

सर्किट हाउस में हुई इस बैठक में सुनील भराला ने श्रमिकों के लिए बनाई गई योजनाओं के बारे में एक-एक कर जानकारी ली। ये 8 प्रमुख योजनाएं हैं गरीब श्रमिकों की बच्चियों के लिए ज्योतिबा फुले कन्यादान योजना, अंत्येष्टि में सहायता की दत्तोपंत ठेंगड़ी योजना, मृतक आश्रितों की सहायता के लिए राजा हरिश्चंद्र योजना, उच्च शिक्षा के लिए डॉक्टर कलाम शिक्षा योजना, विद्यार्थियों के पुस्तक खरीद के लिए महादेवी पुस्तक क्रय योजना, गरीब श्रमिकों के पर्यटन स्थल जाने के लिए विवेकानंद धार्मिक पर्यटन योजना तथा खिलाड़ियों के लिए चेतन चौहान प्रोत्साहन योजना।

भराला ने निर्देश दिए कि इन सभी योजनाओं को लाभार्थियों तक 15 दिन के अंदर-अंदर पहुंचाना है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यदि ये योजनाएं 15 दिन के अंदर श्रमिक लाभार्थियों तक नहीं पहुंचीं तो संबंधित विभागीय अधिकारियों का वेतन रोक दिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में श्रम विभाग के प्रवर्तन अधिकारी आरएल स्वर्णकार, राम अवतार शर्मा, बी.राम, भाजपा के महानगर अध्यक्ष डॉ केएम अरोड़ा महानगर उपाध्यक्ष व लाभार्थी योजना प्रभारी देवेंद्र जोशी, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, कोषाध्यक्ष राज अग्रवाल, आदेश सैनी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!