बरेली। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय के सभागार में विचारगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कर्मठ और अपने काम में सफल युवाओं का सम्मान किया गया। इनमें अभय सिंह भटनागर, अजय चौहान, कल्पना गुप्ता, मयंक अग्रवाल, सीए सुमित अग्रवाल, रजनीश सक्सेना और डॉ. आनन्द लखटकिया शामिल हैं।

सभी युवा प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह देकर क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, निर्भय सक्सेना और कल्पना सक्सेना ने सम्मानित किया। संचालन करते हुए सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि युवाओं को अपनी सोच सकारात्मक रखनी चाहिए। इससे उन्हें अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने में आसानी रहेगी। अजय चौहान और कल्पना सक्सेना ने युवाओं में जोश भरने के लिए एक-एक गीत भी सुनाया। आभार निर्भय सक्सेना ने व्यक्त किया।

 
error: Content is protected !!