बरेली। ईटीवी भारत के पत्रकार श्रीपाल तेवतिया का स्तानांतरण मेरठ हो गया है। उनके सम्मान में उपजा प्रेस क्लब परिवार द्वारा शुक्रवार को उपजा प्रेस क्लब प्रांगण में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।

श्रीपाल तेवतिया ने कहा कि दिसंबर 2020 में बरेली आने के बाद यहां के लोगों से काफी स्नेह प्राप्त हुआ। उपजा प्रेस क्लब परिवार से जुड़कर एक परिवार की भांति स्नेह और सहयोग प्राप्त होता रहा। इसके लिए वह हमेशा उपजा प्रेस क्लब के आभारी रहेंगे। क्लब के पदाधिकारियों का समय-समय पर मार्गदर्शन व सहयोग हमेशा स्मृति पटल पर बना रहेगा। क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने कहा कि उपजा परिवार श्रीपाल तेवतिया को उनकी सादगी और अच्छे व्यवहार के लिए हमेशा याद रखेगा।

इस अवसर पर उपजा प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा, मनीष अग्रवाल, कृष्ण राज यादव, महामंत्री धर्मेंद्र सिंह बंटी, सचिव आशीष कुमार जौहरी, कोषाध्यक्ष पुत्तन सक्सेना, कृष्ण राज यादव, नीरज आनंद, अशोक शर्मा लोटा, विजय सिंह, दीपक शर्मा, अनुराग निर्मल, पंकज शर्मा, अजय मिश्रा, सुरेश रोचानी, अनूप मिश्रा, मोनू पांडे, अरविंद कुमार, अभिषेक कुमार, किशोर आदि सदस्य उपस्थित रहे !

error: Content is protected !!