बरेली। उपजा प्रेस क्लब, बरेली में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नावल्टी चौराहा स्थित क्लब परिसर में क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कलम की धार का पैनापन बनाए रखने और असंख्य बलिदानों से मिली आजादी को बनाए रखने के लिए हर जतन करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना की पुस्तक “कलम बरेली की” के विमोचन के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने कहा कि हम सभी को पत्रकारिता के माध्यम से समाज के हितों का ध्यान रखना है।
कार्यक्रम में उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना, उपाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा, महामंत्री धर्मेंद्र सिंह बंटी, सचिव आशीष कुमार जौहरी, कोषाध्यक्ष पुत्तन सक्सेना, पत्रकार संगठम उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना, कृष्ण राज यादव, कुमार विनय, रमेश गौतम, जनार्दन आचार्य, वीरेंद्र अटल, विशाल गुप्ता, पंकज शर्मा, अशोक शर्मा लोटा, विजय सिंह, अनुराग निर्मल, विजय बब्बल, अजय मिश्रा, संजय सक्सेना, अनूप मिश्रा, नीरज आनंद, हरीश चंद्रा, गुडविन मसीह, विपिन शर्मा, सुरेश रोचानी, ललित सिंह, पम्मी वारसी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।